Siddharthnagar News: सरयू नहर पुल के एप्रोच पर गड्ढे बढ़ा रहे हादसे का खतरा

संवाद न्यूज एजेंसीढेबरुआ। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के डढ़उल से बढ़नी ब्लॉक मुख्यालय जाने वाले रास्ते पर सरयू नहर पर बने पुल की एप्रोच खस्ताहाल हो गई है। पुल के दोनों किनारों पर लगभग 50 मीटर तक केवल खड़ंजा बिछाया गया है, जो नई मिट्टी के धंसने के कारण जगह-जगह दब गया है। इस जर्जर एप्रोच के कारण ई-रिक्शा और बाइक सवार कई बार गिरकर घायल हो चुके हैं। इस मार्ग का उपयोग स्कूली बच्चे साइकिल से आने-जाने के लिए करते हैं, और यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है। दर्जनों गांवों के लोग इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है। पुल के दोनों ओर पक्की सड़कें हैं, लेकिन बीच में खड़ंजा होने से आम दिनों में भी राहगीरों, छात्रों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने की एप्रोच के पक्कीकरण की मांग मयंक, अतुल शुक्ल, बबलू यादव, रमेश, अजय, राधेश्याम, गौतम द्विवेदी, राजन सहित कई स्थानीय निवासियों ने पुल के दोनों किनारों पर बने एप्रोच को पक्का करने और बेहतर तरीके से बनाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 23:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: सरयू नहर पुल के एप्रोच पर गड्ढे बढ़ा रहे हादसे का खतरा #PitsOnTheApproachOfSaryuCanalBridgeAreIncreasingTheRiskOfAccidents #SubahSamachar