India-UK Trade: 'द्विपक्षीय व्यापारिक साझेदारी में ठोस नतीजों की उम्मीद', ब्रिटेन दौरे के बाद पीयूष गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को लंदन के लैंकेस्टर हाउस में आयोजित संयुक्त व्यापारिक स्वागत समारोह में भाग लेकर ब्रिटेन की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी की। इस कार्यक्रम में गोयल के साथ ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के अलावा दोनों देशों के वरिष्ठ व्यापारिक नेता भी शामिल हुए। इसके बाद गोयल ने कहा कि वे भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक साझेदारी में 'ठोस नतीजों' की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बाद डाउनिंग स्ट्रीट में मंत्री गोयल की ब्रिटेन के व्यापार मंत्री रेनॉल्ड्स और चांसलर रेचेल रीव्स के साथ बंद कमरे में बैठकें हुईं। इस दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। भारत-ब्रिटेन साझेदारी के उज्जवल भविष्य पर की बात संयुक्त व्यापारिक स्वागत समारोह के बाद पीयूष गोयल ने कहा, 'ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ सभा को संबोधित किया। हमने भारत-ब्रिटेन साझेदारी के उज्जवल भविष्य की बात की। हमारे यूके भागीदारों द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे और शानदार आतिथ्य के लिए मैं बेहद आभारी हूं। हमें उम्मीद है कि मिलकर किए गए काम के ठोस नतीजे सामने आएंगे।' quot;Wonderful to be joined by David Lammy, Secretary of State for Foreign, Commonwealth amp; Development Office at the joint India-UK business reception held at Lancaster House. Addressed the gathering along with UK Secretary of State for Business and Trade Jonathan Reynolds and spoke… pic.twitter.com/9imzUWg7phmdash; ANI (@ANI) April 29, 2025 ये भी पढ़ें:Pahalgam Attack:ब्रिटिश संसद में उठा पहलगाम हमले का मुद्दा, ब्रिटेन ने भारत-पाकिस्तान से की शांति की अपील भारत-ब्रिटेन व्यापार गोलमेज बैठक को संबोधित किया इससे पहले, उद्योग मंत्री गोयल ने भारत-ब्रिटेन व्यापार गोलमेज बैठक को संबोधित किया। इस दौरान दोनों देशों के प्रमुख कारोबारी और कंपनियों के सीईओ मौजूद थे। गोलमेज बैठक में गोयल ने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक निवेश अवसरों और बेहतर दोतरफा साझेदारी के साथ नवाचार आधारित विकास की संभावनाओं के बारे में चर्चा की। निवेश के अवसर और विकास संभावनाओं पर की चर्चा गोलमेज बैठक के बाद गोयल ने कहा, भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने, नवाचार आधारित विकास को बढ़ावा देने और निवेश के अवसरों पर विस्तार से चर्चा हुई। गोयल का यह बयान सोमवार को ब्रिटेन के साथ सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए वरिष्ठ व्यापारिक नेताओं के साथ उनकी बातचीत के बाद आया है। गोयल ने रिवोल्ट के अध्यक्ष मार्टिन गिल्बर्ट और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में वैश्विक रुझानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए डी बीयर्स समूह के सीईओ कुक के साथ चर्चा की। ये भी पढ़ें:US Tariff:ट्रंप बोले- भारत के साथ टैरिफ वार्ता अच्छी चल रही, हम जल्द समझौता कर लेंगे कुक के साथ भारत में हीरा उद्योग के अवसरों पर भी चर्चा की गिल्बर्ट के साथ मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, भारत के फिनटेक पारिस्थितिकी तंत्र में अपार अवसरों, नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक कारोबारियों के साथ साझेदारी के महत्व पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। हमने कुक के साथ भारत में हीरा उद्योग के अवसरों और विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 06:18 IST
India-UK Trade: 'द्विपक्षीय व्यापारिक साझेदारी में ठोस नतीजों की उम्मीद', ब्रिटेन दौरे के बाद पीयूष गोयल #World #International #IndiaUkTrade #PiyushGoyal #DavidLammy #SubahSamachar