Moradabad: नौकरी पर रखने का झांसा देकर पिज्जा दुकान संचालक ने युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में पिज्जा की दुकान संचालक ने एक युवती को नौकरी पर रखने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करि लया है। कटघर थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि उसने अपनी सहेली से कहीं रोजगार लगवाने के बारे में बातचीत की थी। तब सहेली ने युवती ने तहारपुर निवासी उस्मान से संपर्क कराया। उस्मान कटघर क्षेत्र में आबिद मार्केट में पिज्जा की दुकान चलाता है। पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी से मिलने के लिए दुकान पर गई थी। तब आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद आरोपी उससे बातचीत करने लगा। बाद में आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया और तीसरी मंजिल पर ले गया। यहां आरोपी ने उसे कॉफी पिला दी। कॉफी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने ने मोबाइल से वीडियो भी बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे कई बार ब्लैकमेल किया। आरोप है कि 16 जनवरी को शाम साढ़े छह बजे आरोपी ने पीड़िता को फिर से अपने घर बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता ने कहा कि उसका रिश्ता तय हो गया है। तब आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर वह विरोध करेगी तो वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल आई। कटघर थाना प्रभारी राजेश सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: नौकरी पर रखने का झांसा देकर पिज्जा दुकान संचालक ने युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज #CityStates #Moradabad #MoradabadHindiNews #MoradabadCrimeNews #MoradabadPolice #SubahSamachar