Panipat News: नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जगह तय
पानीपत। नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासन ने नामांकन के लिए एक छत के कार्यालयों की बजाय अलग-अलग जगह तय की हैं। शहर के एक से पांच वार्ड के नामांकन सिवाह गांव स्थित रोडवेज डिपो स्थित महाप्रबंधक के कार्यालय में जमा कराने होंगे। वहीं 11 से 15 वार्ड के लोगों को एनएफएल के नजदीक जीटी रोड स्थित आईटीआई स्थित प्रिंसिपल कार्यालय तय किया है। यानी वार्ड-एक से पांच के लोगों को उत्तरी पूर्वी दिशा से इसके विपरित दक्षिण-पश्चिम दिशा में नामांकन जमा कराने जाना पड़ेगा। ऐसे में लोगों को जीटी रोड सहित पूरा शहर पार करना पड़ेगा।एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मप्रकाश ने सोमवार को कार्यालय में सहायक चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार है। नगर निगम चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे।मतदान नौ और मतगणना 12 मार्च को की जाएगी। इसको लेकर जल्द ही अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21 और 27 फरवरी को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इस बीच 23 व 26 फरवरी को अवकाश के चलते नामांकन नहीं हो पाएंगा। 28 फरवरी को नामांकन की जांच का कार्य होगा व एक मार्च को प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। इसके लिए सात सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसमें 4,80,377 लोग मतदान करेंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी को किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी नामांकन की वोडियोग्राफी कराई जाएगी। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी विरेंद्र गिल, राजेश शर्मा, कृष्ण कुमार, सुरेश हुड्डा, विक्रम कांबोज व वीरेंद्र दहिया मौजूद रहे।ये वार्ड इस वर्ग में आरक्षित : वार्ड 7, 22 व 25 एससी के लिए आरक्षित है। वार्ड 8, 14, 18 व 26 बीसी-ए महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड-11 बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड 2, 16, 17, 19 व 24 महिला के लिए आरक्षित है। यहां-यहां होंगे नामांकन ःनिर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड एक से 26 तक मेयर के नामांकन जिला सचिवालय एसडीएम कोर्ट कमरा नंबर 63 में चुनाव अधिकारी ब्रह्मप्रकाश के समक्ष स्वीकृत किए जाएंगे। पार्षद पद के लिए वार्ड 1 से 5 के नामांकन रोडवेज डिपो महाप्रबंधक विक्रम कांबोज के कार्यालय, वार्ड 6 से 10 के नामांकन डीडीपीओ कार्यालय, वार्ड 11 से 15 के नामांकन आईटीआई प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार के कार्यालय, वार्ड 16 से 20 के नामांकन यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता सुरेश हुड्डा के कार्यालय में होंगे। वार्ड 21 से 26 के नामांकन जिला नागरिक अस्पताल स्थित जन स्वास्थ्य विभाग की डिवीजन-2 के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा के कार्यालय में होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:37 IST
Panipat News: नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जगह तय #PlaceFixedForFilingNominationPapers #SubahSamachar