Mandi News: करसोग में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिह्नित
बिना लाइसेंस पटाखे बेचने पर होगी कार्रवाई, रात 8 से 10 बजे तक ही चला पाएंगे पटाखेसंवाद न्यूज एजेंसीकरसोग (मंडी)। दीपावली में सुरक्षा को देखते हुए करसोग में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। पटाखे चलाने का समय भी प्रशासन ने निर्धारित किया है। लाइसेंस धारक पटाखा विक्रेता प्रशासन की ओर से निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री कर सकेंगे। चिह्नित स्थानों के अलावा बाजार में किसी अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। रामलीला मैदान पुराना बाजार, इमला पुल के पास उत्तर दिशा की ओर खुले स्थान पर और नया डाकघर करसोग के पास खुली जगह पर ही पटाखों की बिक्री की जा सकेगी। चुराग में सनोती रोड और बंटी ऑटो स्पेयर के पास खुली जगह पर ही पटाखों की बिक्री होगी। तत्तापानी में सतलुज ब्रिज के पास शिमला-मंडी रोड के नीचे की ओर खुली जगह और पांगणा में अस्पताल रोड के पास पंचायत घर के पीछे स्थित खुले स्थान पर, केलोधार में केलोधार-छतरी सड़क के समीप खुले स्थान पर, सनारली-भंथल सड़क में सनारली के पास खुले स्थान पर पटाखों बेच सकेंगे। पुन्नी रोड के पास भंथल में खुले स्थान पर और धरमौड़ में ग्राम पंचायत खील के पास खुले स्थान पर ही पटाखों की बिक्री की जा सकेगी। उधर, एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि दिवाली उत्सव के दौरान पटाखे केवल सायं 8 बजे से 10 बजे तक की चलाए जा सकते हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:30 IST
Mandi News: करसोग में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिह्नित #PlacesMarkedForSaleOfFirecrackersInKarsog #SubahSamachar