Kangra News: कच्छियारी गांव से पौधरोपण अभियान का शुभारंभ

कांगड़ा। चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बुधवार को पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कच्छियारी गांव में स्थानीय लोगों और वन विभाग के सहयोग से लगभग 2,000 पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान राजिंद्र कौड़ रज्जू और अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। काकू ने कहा कि कांगड़ा में हरितक्रांति और विकास उनकी प्राथमिकता है और आने वाली चुनौतियों से डरने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जल शक्ति विभाग की परियोजनाएं, पीने के पानी की योजनाएं, सिंचाई और सीवरेज योजनाएं प्रदेश सरकार से स्वीकृत करवाई हैं और जनता का भरपूर आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। इस कार्यक्रम में खोली पंचायत के प्रधान केवल चौधरी भी उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कच्छियारी गांव से पौधरोपण अभियान का शुभारंभ #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar