ग्रेनो वेस्ट में टला हादसा: एक सोसाइटी की 19वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर, गाड़ियों का बोनट और शीशा टूटा; बचे लोग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में मंगलवार देर रात को 19वीं मंजिल से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा नीचे खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिर गया, जिसके कारण दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, निवासियों ने सोसाइटी का स्ट्रक्चर ऑडिट कराने की मांग है। सोसाइटी के एन टावर में फ्लैट नंबर 203 में उदय मेहता और 403 में एक शख्स अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोनों ने अपनी गाड़ी को एन टावर के पीछे ओपन पार्किंग में मंगलवार रात को ऑफिस से आने के बाद खड़ा कर दिया। रात करीब साढ़े नौ बजे एन टावर की 19वीं मंजिल के ऊपर छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया, जो सीधा ओपन एरिया पार्किंग में खड़ी हुई गाड़ियों के ऊपर गिरा। जिससे गाडियां क्षतिग्रस्त हो गईं। निवासियों ने बताया कि गाड़ियों का बोनट और शीशा टूट गया। वहीं, एक गाड़ी की छत भी टूट गई। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में खराब निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। फ्लैट नंबर 203 में रहने वाले उदय मेहता ने बताया कि वह अभी 30 अप्रैल को नई गाड़ी खरीद कर लाए थे। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष निशीथ चतुर्वेदी ने बताया कि मेंटेनेंस मैनेजर को मामले की जांच के लिए कहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 20:09 IST
ग्रेनो वेस्ट में टला हादसा: एक सोसाइटी की 19वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर, गाड़ियों का बोनट और शीशा टूटा; बचे लोग #CityStates #Noida #NoidaNews #GreaterNoidaNews #ArihantArden #SubahSamachar