Hamirpur (Himachal) News: मेडिकल कॉलेज के बी ब्लॉक भवन की छत से गिरा प्लास्टर
हमीरपुर। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ब्लॉक बी भवन की छत से प्लास्टर गिर रहा है। प्लास्टर गिरने से मरीजों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। शुक्रवार को भी ब्लॉक बी की छत से प्लास्टर गिरा। हालांकि उस दौरान कोई भी मरीज वहां पर नहीं खड़ा था, अन्यथा वह घायल हो सकता था। हालांकि बाद में अस्पताल प्रशासन की ओर से मलबे को हटा दिया गया। गौर रहे कि मेडिकल कॉलेज के ब्लॉक बी में अल्ट्रासाउंड होते हैं। वहीं ब्लॉक बी के साथ ही मरीजों को एक्सरे की सुविधा मिलती है। इस कारण इस जगह पर मरीजों का आवागमन दिन भर रहता है। वहीं दूसरी ओर आपातकालीन वार्ड के भवन का प्लास्टर भी गिर रहा है, जिस कारण यहां पर भी असुरक्षा बन गई है। अमन, सुरक्षा, कपिल आदि ने कहा कि रोजाना अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए काफी मरीज आते हैं। कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से अस्पताल के भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है। डॉ. राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। इस बारे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 19:27 IST
Hamirpur (Himachal) News: मेडिकल कॉलेज के बी ब्लॉक भवन की छत से गिरा प्लास्टर #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar