Hamirpur (Himachal) News: नहीं लगी प्लास्टिक श्रेडर मशीन, लैप्स हुआ बजट

हमीरपुर। डेढ़ वर्ष बाद भी नगर निगम हमीरपुर के कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट दुगनेहड़ी में प्लास्टिक श्रेडर मशीन स्थापित नहीं हो पाई है। हालात ऐसे हैं कि मशीन खरीदारी के जारी बजट राशि लैप्स हो गई है। अब शहरभर में प्लास्टिक के कचरे की समस्या को लेकर लोगों को समस्या झेलनी पड़ेगी। डेढ़ वर्ष पूर्व नगर निगम हमीरपुर की ओर से प्लास्टिक कचरे की कटिंग के लिए मशीन की खरीदारी की डिमांड भेजी थी ताकि दुगनेहड़ी में स्थापित कचरा ट्रीटमेंट प्लांट में कचरे को काटकर सीमेंट सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सके लेकिन समय पर बजट राशि खर्च न होने से बजट राशि लैप्स हो गई है। कचरे की समस्या से निजात के लिए निगम की ओर से पुन: प्लास्टिक श्रेडर मशीन को लेकर बजट राशि की डिमांड की जाएगी। शहरवासियों राकेश कतना, संदीप वर्मा, आशीष चौधरी, तनेश कुमारी, रोहित राणा, प्रज्जवल कौशल आदि ने कहा कि बाजार में प्लास्टिक कचरे की समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम की ओर से दुगनेहड़ी में एक प्लास्टिक श्रेडर मशीन स्थापित की गई है। कचरे की मात्रा अधिक होने से एक मशीन से प्लास्टिक को काटने का कार्य नहीं हो पा रहा है। ऐसे में निगम की ओर से दूसरी मशीन को खरीदने में की गई देरी से बजट राशि लैप्स हो गई है। जिससे अब एक मशीन से कचरे का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने नगर निगम से समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है।मशीन की खरीदारी करने के बाद कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट में प्लास्टिक श्रेडर मशीन को स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। 11 वार्डों से प्लास्टिक का कचरा प्लास्टिक श्रेडर मशीन के माध्यम से काटकर निष्पादन के लिए भेजा जा रहा है।-राहुल चौहान, आयुक्त नगर निगम हमीरपुर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: नहीं लगी प्लास्टिक श्रेडर मशीन, लैप्स हुआ बजट #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar