Noida News: गोल्फ दिवाली कप में 11 से 97 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर
जून चौधरी, सुजाता कादयान, लेफ्टिनेंट कर्नल केएम झा ने जीता अपनी-अपनी कैटेगरी में खिताबनोएडा (संवाद)। सेक्टर-43 स्थित नोएडा गोल्फ कोर्स में एनुअल गोल्फ टूर्नामेंट दिवाली कप का आयोजन किया गया। चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में 11 से लेकर 97 वर्ष तक के करीब 600 गोल्फरों ने प्रतिभा दिखाई। मैचों के साथ-साथ पुरस्कार वितरण समारोह, गाला डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस आयोजन को एक उत्सव का रूप दे दिया।महिला वर्ग में जून चौधरी (कैटेगरी 1) और सुजाता कादयान (कैटेगरी 2) में विजेता बनीं। पुरुष वर्ग में लेफ्टिनेंट कर्नल केएम झा (कैटेगरी 1), रोमियो जेम्स (कैटेगरी 2) और आर्चित गोयल (कैटेगरी 3) ने खिताब जीता। प्रोफेशनल वर्ग में अर्जुन चौधरी और रवि शर्मा विजेता रहे जबकि ओवरऑल नेट विजेता का ताज राहुल राय अग्रवाल को मिला। टाइटल स्पॉन्सर निंबस ग्रुप के सीईओ साहिल अग्रवाल ने कहा कि दिवाली कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि गोल्फ प्रेमियों और कॉरपोरेट समुदाय के बीच एक उत्सव जैसा सेतु है। हमें इससे जुड़कर गर्व महसूस हो रहा है। टूर्नामेंट चेयरमैन अमर सिंह ने कहा कि नोएडा गोल्फ कोर्स गोल्फर्स के जुनून और दोस्ती का प्रतीक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:26 IST
Noida News: गोल्फ दिवाली कप में 11 से 97 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर #PlayersAged11To97ShowcaseTheirSkillsAtTheGolfDiwaliCup #SubahSamachar