Noida News: इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 स्कूलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

नोएडा। सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में कैम्ब्रिज अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीके खन्ना और डीडीसीए की उपाध्यक्ष शिखा कुमार ने किया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स एग्जिक्यूटिव एसएई से कुशांक, स्पोर्ट्स मैनेजर दिगंबर सिंह अत्री समेत स्कूल की प्रधानाचार्या सुरभि भार्गव ने अतिथियों का स्वागत और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर के 15 स्कूलों की टीमें आमने-सामने आईं।। उद्घाटन मुकाबला कैम्ब्रिज स्कूल, नोएडा और विवेकानंद स्कूल, आनंद विहार के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेकानंद स्कूल की टीम 19.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैम्ब्रिज स्कूल की टीम ने 13 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की। नीलव ने 37 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए और गेंदबाजी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनके सर्वांगीण खेल के लिए नीलव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 स्कूलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम #PlayersFrom15SchoolsShowcasedTheirStrengthInTheInter-schoolCricketTournament. #SubahSamachar