Gurugram News: नेशनल चैंपियनशिप में दम दिखाने के लिए रवाना हुए गुरुग्राम के खिलाड़ी
रायपुर में 10 से 12 सितंबर तक किया जाएगा कुराश नेशनल चैंपियनशिप का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 से 12 सितंबर तक आयोजित होने वाली सब जूनियर कुराश नेशनल चैंपियनशिप 2025 में इस बार गुरुग्राम जिले के खिलाड़ी हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुरुग्राम से चुने गए सभी खिलाड़ी सोमवार को रायपुर के लिए रवाना हुए। गुरुग्राम से चयनित खिलाड़ियों में पूर्वी जांघू, आशीष चौधरी, वीर, अंश, कल्प, देव गांदास, वंशिका कटारिया, काव्या और अथर्व शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने जिला और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई है। चयनित खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन कर चुके हैं। अब एक बार फिर इनसे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। खिलाड़ियों के कोच का कहना है कि सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ तैयारी कर रहे हैं। इस बार का लक्ष्य न सिर्फ पदक जीतना है, बल्कि हरियाणा की टीम को चैंपियनशिप दिलानी है। गरुग्राम से इतने अधिक खिलाड़ियों का चयन होना जिले के खेल परिदृश्य के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। खेल प्रेमियों का मानना है कि यह प्रतिभा आने वाले वर्षो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 17:01 IST
Gurugram News: नेशनल चैंपियनशिप में दम दिखाने के लिए रवाना हुए गुरुग्राम के खिलाड़ी #PlayersFromGurugramLeftToShowTheirStrengthInTheNationalChampionship #SubahSamachar