Bareilly News: टेबल टेनिस व वॉलीबॉल में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने हासिल की बढ़त बरेली जिला बॉलीवाल संघ, जिला टेबल टेनिस संघ व बीबीएल स्कूल की ओर सेबरेली। अलखनाथ स्थित बीबीएल पब्लिक स्कूल में शनिवार को तीन दिवसीय अंतरविद्यालयीय वॉलीबॉल व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार ने किया। इसमें विभिन्न स्कूलों के पांच हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कई खिलाड़ियों ने अपने कौशल के दम पर बढ़त हासिल की। सांसद ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।वॉलीबॉल के जूनियर बालिका वर्ग में चिक्कर इंटरनेशनल, पद्मावती, बीबीएल पीलीभीत रोड, सेक्रेड हार्ट्स पीलीभीत रोड, बीबीएल अलखनाथ रोड, ब्लू बर्ड, आर्मी स्कूल की टीमों ने अपने-अपने मैच जीते। जूनियर बालक वर्ग में एसआर स्कूल, बिशप हरूनगला, ब्लू वर्ल्ड, रोहिला इंटरनेशनल, सेक्रेड हार्ट्स, राधा माधव, फातिमा लेयान की टीमों ने जीत दर्ज की। सीनियर बालिका वर्ग में जीआरएम डोहरा रोड, बीबीएल अलखनाथ रोड, बिशप हरूनगला, चिक्कर इंटरनेशनल, बीबीएल पीलीभीत रोड, विद्या वर्ल्ड, सेक्रेड हार्ट्स, आर्मी स्कूल की टीमों ने जीत दर्ज की। सीनियर बालक वर्ग में सेक्रेड हार्ट्स टीपी नगर, पुलिस माॅडर्न स्कूल, फातिमा लेयान, राधा माधव, पुलिस माॅडर्न स्कूल नकटिया, आर्मी स्कूल, मानस स्थली, जीपीएम, जीआरएम नैनीताल रोड, विद्या वर्ल्ड स्कूल ने बाजी मारी। टेबल टेनिस में विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया। कुछ ने जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश किया तो कुछ को मायूसी मिली। इस दौरान वाॅलीबाॅल एसोसिएशन से टूर्नामेंट के निदेशक बीपी शर्मा, मो. उजैर, चीफ रेफरी निशांत शर्मा मौजूद रहे। टेबल टेनिस एसोसिएशन से चैंपियनशिप सचिव दीपेन्द्र कामथान, संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना व सदस्य अमित सक्सेना उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय अध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल, प्रबंधक राघव अग्रवाल, प्रधानाचार्य डाॅ. श्यामेश कुमार शर्मा, डाॅ. अल्पना जोशी, प्रशासक/आयोजन सचिव दीपक गुप्ता उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: टेबल टेनिस व वॉलीबॉल में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर #PlayersShowcasedTheirSkillsInTableTennisAndVolleyball. #SubahSamachar