Sonipat News: जिला योगासन खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
सोनीपत। जिला योगासन एसोसिएशन की तरफ से योगासन प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को एसएम हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न खंड से चयनित करीब 100 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।एसोसिएशन के प्रधान सुधीर सरोहा ने बताया कि विजेता खिलाड़ी अक्तूबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सोनीपत एसोसिएशन के पदाधिकारियों की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के संरक्षक रामप्रकाश ने बताया कि योगासन को आगामी एशियन और ओलंपिक खेलों में शामिल किया जा सकता है। प्रतियोगिता के दौरान श्रीभगवान, दीवान सिंह, प्रेम सिंगला, दयानंद, परवीन, महेंद्र, जीत राम, नीरज, अमित, विजय, अनिल, सरोज व लक्ष्मी मौजूद रहे। यह रहा परिणाम सब जूनियर वर्ग : लड़कियों में मुक्ति ने पहला, दिव्यांशी ने दूसरा व लड़कों में रोहन पहले और कृष्ण दूसरे स्थान पर रहे।जूनियर वर्ग : लड़कियों में सृष्टि पहले, पारुल दूसरे व लड़कों में महेश पहले और मोहित दूसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग : लड़कियाें में कोमल पहले, नेहा दूसरे व लड़कों में नितिन पहले और अंकित दूसरे स्थान पर रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:06 IST
Sonipat News: जिला योगासन खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा #SonipatNews #SubahSamachar