Shahjahanpur News: खो-खो में चयन के लिए खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज में महाविद्यालय स्तरीय खो-खो महिला व पुरुष टीम के चयन के लिए मंगलवार को ट्रायल कराए गए। इसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कॉलेज मैदान पर खो-खो पुरुष क्लब के अध्यक्ष डॉ.रोशन सिंह और महिला क्लब की अध्यक्ष डॉ.हिना खान के नेतृत्व में टीम बनाकर ट्रायल कराए गए। महाविद्यालय महिला की ए टीम ने बी को 07-02 से हरा दिया। इसी तरह पुरुष की ए टीम ने बी को 10-06 से पराजित किया। इससे पहले क्रीड़ा सचिव डॉ.फैयाज अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: खो-खो में चयन के लिए खिलाड़ियों ने बहाया पसीना #PlayersSweatedItOutForSelectionInKho-Kho #SubahSamachar