कठिन मेहनत से ही खिलाड़ियों को मिलेगा मुकाम : योगेश्वर दत्त
जींद। दिन-रात मेहनत करने के बाद ही खिलाड़ियों को उच्च मुकाम मिल सकता है। खेल में हर किसी को अपने से बड़ा खिलाड़ी मानकर अभ्यास करना चाहिए ताकि वह बड़े खिलाड़ी को गिराने के लिए ज्यादा अभ्यास कर सके। ये बातें राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड एवं पद्म श्री सम्मान से सम्मानित योगेश्वर दत्त ने वीरवार को मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव में कहीं।वार्षिक खेल उत्सव जिला खेल अधिकारी कुमारी संतोष धीमान की अध्यक्षता में हुआ। इसके मुख्य अतिथि योगेश्वर दत्त और विशिष्ट अतिथि चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी रहीं। मुख्य अतिथि ने बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की र्गइं। इसमें स्वागत गीत, योगा एवं सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। खेल उत्सव में कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो, बॉक्सिंग, दौड़, वॉलीबॉल, लंबी कूद प्रतियोगिताएं होंगी। इस दौरान मुख्यातिथि योगेश्वर दत्त ने कहा कि जीवन में खेलों का बेहद अधिक महत्व है। कहा कि आज प्रदेश के खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हो चुकी है। देश में अगर सबसे ज्यादा मेडल आते हैं तो हरियाणा के खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धरती पर जन्मे खिलाड़ियों ने हरियाणा का नाम चमकाया है। इसमें विद्यालय के विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर पदक जीते। सभी विजेता खिलाड़ियों मुख्यातिथि ने इनाम देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रशासक वीपी शर्मा ने गणमान्य लोगों के प्रति आभार जताया। चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर पार्षद महावीर रेढू, प्रदीप सिंगरोहा, बलराज श्योकंद, सतीश श्योकंद मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
कठिन मेहनत से ही खिलाड़ियों को मिलेगा मुकाम : योगेश्वर दत्त #Jind #PlayersWillGetSuccessOnlyThroughHardWork:YogeshwarDutt #SubahSamachar