सौहार्द की शपथ : समारोह में दिखी सर्वधर्म की झलक, रामलीला मैदान में जुटे मैदान से पहाड़ तक के लोग

ऐतिहासिक रामलीला मैदान दिल्ली की नई मुख्यमंत्री व मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बना है। 27 साल बाद भाजपा की सत्ता पर वापसी ने हर किसी धर्म व वर्ग पर अपनी विशेष छाप छोड़ी है। इसकी झलक बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण समारोह में दिखी। यहां सर्वधर्म के लोग दिखे। स्लिम, पंजाबी, सिख, जैन हो या हिंदू, हर किसी धर्म व पंथ के लोग नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने। उत्तराखंड, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से लोग आए थे। विशेष बात ये है कि समारोह में शामिल होने के लिए कई लोग देर रात से ही आ गए थे। रामलीला मैदान के अंदर और बाहर माहौल देखने लायक था। कोई हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचा था, तो कोई भगवा झंडे लेकर आया था। ऐसे में मानो पूरा इलाका भगवामय हो गया। आलम यह रहा कि कई लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। ऐसे में वह लोग बाहर से ही नेताओं को सुनते नजर आए। हालांकि, हर कोई एक बार अपने नेताओं की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखा। जैसे ही किसी नेता की गाड़ी रामलीला मैदान के इर्द-गिर्द आती, वैसे ही पूरी सड़क भाजपा के नारों से गूंज उठती। स्थिति यह थी कि सिविक सेंटर की तरफ से मैदान का प्रवेश द्वार लोगों की भीड़ से पटा दिखा। ओखला से दोस्तों के साथ आए फैसल खान ने कहा कि भाजपा की नीतियां बेहतर हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए यहां आए। मोदी है तो सब मुमकिन है। रोहिणी से दोस्तों के साथ आए रोहन बग्गा ने बताया कि निमंत्रण पत्र होने के बावजूद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। अलग-अलग राज्यों से पहुंचे लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से लोग पहुंचे थे। लोगों का कहना था कि वह बुधवार रात को ही यहां पहुंच गए थे। ऐसे में कई लोगों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा। उत्तराखंड के पौड़ी जिले से आए अंकित पंवार ने बताया कि भाजपा ने दिल्ली में जबरदस्त जीत दर्ज की है। जब चुनावी परिणाम आए थे, वैसे ही तय कर लिया था कि किसी भी तरह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना है। समारोह में शामिल नहीं हो सके कई लोग उत्साह इतना था कि रामलीला मैदान लोगों से भर गया था। ऐसे में समय से नहीं पहुंचने वाले लोगों को समारोह बाहर से ही देखना पड़ा। कई लोग समारोह में शामिल नहीं हो सके, जिससे कई लोग मायूस नजर आए। सुरक्षाकर्मी भी ऐसे लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर हटा रहे थे। शालीमार बाग से कई लोग समारोह में शामिल होने के लिए सुबह पहुंचे थे। इन्हीं में से कुछ लोगों को अंदर प्रवेश नहीं मिला। मोहम्मदपुर गांव से आए भरत डागर ने बताया कि वह कई घंटे लंबी लाइन में लगे रहे, लेकिन मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने अंदर प्रवेश नहीं दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 21, 2025, 02:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सौहार्द की शपथ : समारोह में दिखी सर्वधर्म की झलक, रामलीला मैदान में जुटे मैदान से पहाड़ तक के लोग #CityStates #DelhiNcr #Delhi #OathCeremonyOfDelhiCm #SubahSamachar