Lucknow News: स्वदेशी उत्पाद अपनाने का दिलाया संकल्प
माल। नशा मुक्त भारत के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत रविवार को सैदापुर चौराहे पर प्रचार रथ का नागरिकों ने स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने लोगों को नशामुक्त भारत बनाने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा 19 अक्तूबर को लखनऊ में एक भव्य नशा मुक्त मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह देश की पहली ऐसी मैराथन दौड़ होगी, जिसमें विजेताओं को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल, भाजपा नेता विकास किशोर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने नशा मुक्ति अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामकुमार राही, श्याम लाल तूफानी,गोपाल रावत, राजेंद्र लहरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:40 IST
Lucknow News: स्वदेशी उत्पाद अपनाने का दिलाया संकल्प #PledgeToAdoptIndigenousProducts #SubahSamachar