Kangra News: एकजुट होकर नशे के खात्मे का लिया प्रण
शाहपुर (कांगड़ा)। पुलिस चौकी लंज में रविवार को चौकी प्रभारी हामिद ने इलाके की सभी पंचायतों के प्रधान और उपप्रधानों के साथ बैठक की। चौकी प्रभारी ने विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब पंचायत प्रधानों के सहयोग से युवाओं को नशे से दूर रखना ही हमारी प्राथमिकता होगी। प्रभारी ने कहा कि जनसहयोग के बिना पुलिस अधूरी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से पंचायत स्तर पर भी नशे जैसी बुराई के खात्मे के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लंज बाजार में और काॅलेज के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। बैठक में ग्राम पंचायत लंज खास, अपर लंज, गाहलियां, बौहड़ क्वालु, डडोली के प्रधान और उपप्रधान सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी शामिल रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:37 IST
Kangra News: एकजुट होकर नशे के खात्मे का लिया प्रण #PledgedToUniteAndEradicateDrugAddiction #SubahSamachar