Noida News: निर्माण नहीं करने पर उद्यमियों को आवंटित प्लॉट होंगे निरस्त
- यमुना प्राधिकरण ने नोटिस जाी कर तीस दिन में लीज डीड कराने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने को कहा नंबर 366 उद्यमियों को नोटिस जारी95 फीसदी प्लॉट पड़े हैं खाली माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के दस वर्ष बाद भी लीज डीड और नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू नहीं करने पर यमुना प्राधिकरण ने सख्ती दिखाई है। प्राधिकरण ने निर्माण शुरू नहीं करने वाले 366 आवंटियों को नोटिस जारी 30 दिन में लीज डीड कराने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जारी नोटिस में लीड डीड कराने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने को कहा गया है। सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले भी कई बार इन आवंटियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी लीज डीड करा निर्माण शुरू करने के लिए आवंटी तैयार नहीं हैं। करीब 95 फीसदी विकास कार्य पूरे होने के बाद भी प्लॉट खाली पड़े हैं। उद्योग शुरू नहीं होने से विकास का उद्देश्य भी पूरा नहीं हो रहा है। बोर्ड ने ऐसे आवंटन तुरंत निरस्त करने के आदेश दिए हैं। केवल निवेश के लिए औद्योगिक भूखंड का आवंटन नहीं किया जा सकता है। आवंटन कराने की शर्त में ही यह शामिल है कि तय समयसीमा में निर्माण पूरा कर वहां उद्योग शुरू करने होंगे। इससे ही स्थानीय स्तर पर जहां रोजगार उपलब्ध होगा। वहीं प्रदेश का औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा।इससे पहले सीईओ ने ऐसे आवंटन की सूची बनाने के लिए अधिकारियों को कहा था जिनके भूखंड साइज बड़े हैं और सबसे अधिक पुराने हैं। सीईओ का कहना है कि ऐसे आवंटियों से सबसे अधिक विकास प्रभावित हो रहा है। कई बड़ी कंपनियां प्राधिकरण के संपर्क में हैं जिनको जमीन की आवश्यकता है और तुरंत निर्माण शुरू कर उद्योग लगाने की इच्छुक हैं।उद्यमी बोले : कब्जा भी दे प्राधिकरण, बिजली-पानी भी नहींयमुना एक्सप्रेसवे आंत्रप्रिन्योर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल इन नोटिस के बाद सीईओ से मिलने पहुंचा। सचिव इमरान गनी ने कहा कि वर्ष 2013 में आवंटन के बाद से सैकड़ों आवंटी सेक्टर-32 और 33 में भूखंड पर कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे हैं। 100 से अधिक आवंटी लीज डीड कराने के इच्छुक हैं लेकिन विकास पूरे नहीं हैं। ऐसे आवंटियों के लिए प्राधिकरण दो साल का जीरो पीरिएड घोषित करे। बिना पेनल्टी 90 दिन का समय भी लीज डीड के लिए दिया जाए। ऐसा हुआ तो एसोसिएशन खुद कैंप लगाकर लीज डीड कराएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:34 IST
Noida News: निर्माण नहीं करने पर उद्यमियों को आवंटित प्लॉट होंगे निरस्त #PlotsAllottedToEntrepreneursWillBeCancelledIfTheyDoNotConstruct. #SubahSamachar
