पीएम आवास : 8,693 लाभार्थियों के खाते में एक-एक लाख ट्रांसफर
बरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत जिले के 8,693 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में एक-एक लाख रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से प्रदेश के पीएम आवास के दो लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 2,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले के जनप्रतिनिधियों, अफसरों और लाभार्थियों ने कलक्ट्रेट सभागार में देखा।एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभार्थी धनराशि का सदुपयोग कर अपने आवास का निर्माण कार्य पूरा कराएं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री संकल्पित हैं कि प्रदेश में ऐसा कोई भी गरीब व्यक्ति नहीं रहेगा, जिसके सिर पर छत ना हो।कार्यक्रम में भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि, अफसर और लाभार्थी मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:07 IST
पीएम आवास : 8,693 लाभार्थियों के खाते में एक-एक लाख ट्रांसफर #PMAwas:OneLakhTransferredToTheAccountsOf8 #693Beneficiaries #SubahSamachar
