Rajasthan: बाड़मेर में किसानों के साथ बीमा कंपनी का भद्दा मजाक, मुआवजे में दो से लेकर 100 रुपये तक दिए गए
राजस्थान के बाड़मेर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाला बीमा क्लेम किसानों के खाते में आ गया है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि किसानों के खाते में 2 रुपये से लेकर 100 रुपये तक ट्रांसफर किए गए हैं। कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में बीमा राशि ही नहीं आई है। मामला सामने आने के बाद राजस्थान और केंद्र सरकार एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार राजस्थान सरकार ने साल 2021 में बाड़मेर जिले में अकाल घोषित किया था। इस दौरान हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम दिया गया है।निंबलकोट गांव के रहने वाले किसान खुमाराम के पास 65 बीघा जमीन है। बारिश नहीं होने के कारण 2021 में उनकी पूरी फसल खराब हो गई थी। उनके खाते में 9 रुपये 62 पैसे बीमा क्लेम के रूप में आए हैं। निंबलकोट कॉपरेटिव सोसायटी के व्यवस्थापक जसराज चौधरी ने मीडिया को बताया कि उनकी सोसायटी में किसानों के खाते में 2, 5 और 10 रुपये तक का बीमा क्लेम आया है। एक किसान को सबसे ज्यादा 10 हजार रुपये बीमा क्लेम के रूप में खाते में आए हैं। कई किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में एक भी रुपया नहीं आया है।इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया है। वहीं, कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कैलाश चौधरी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 22:39 IST
Rajasthan: बाड़मेर में किसानों के साथ बीमा कंपनी का भद्दा मजाक, मुआवजे में दो से लेकर 100 रुपये तक दिए गए #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar