PM Kisan Yojana: इन किसानों की रुकेगी सम्मान निधि, जानें खाते में कब आ रही है 21वीं किस्त; ये है अपडेट

सम्मान निधि चाहिए तो फार्मर रजिस्ट्री कराइए। यह नहीं किया तो 1 जनवरी 2026 से सम्मान निधि मिलना बंद हो जाएगा। जिले में 3.04 लाख किसानों में 1.79 लाख किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है। 1.25 लाख से अधिक किसानों की सम्मान निधि पर संकट मंडरा रहा है। प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री में आगरा 8वें स्थान पर है। जिलाधिकारी अरविंद बंगारी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री का औसत 55.59 प्रतिशत है जबकि आगरा में 59 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। खेरागढ़ में 25705, एत्मादपुर में 17103, फतेहाबाद में 18964, किरावली में 20469, सदर में 11862 और बाह में 21055 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। डीएम अरविंद बंगारी ने सभी एसडीएम, बीडीओ और कृषि अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे मृतक, भूमिहीन किसानों की पहचान हो सकेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में फार्मर आईडी शिविर आयोजित किए जाएं। कोई भी पात्र किसान छूटना नहीं चाहिए। फार्मर रजिस्ट्री के बाद किसानों को बार-बार केवाईसी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 20 किस्त जारी हो चुकी हैं पीएम किसान योजना के जरिए अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी है। 2 अगस्त 2025 को 20वीं किस्त जारी हुई थी जिसे हर बार की तर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था। लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को इस किस्त का लाभ मिला जिसमें 2-2 हजार रुपये किसानों को दिए गए। अब बारी 21वीं किस्त की है अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कि हर किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, 18वीं किस्त अक्तूबर 2024 में तो फिर 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई। हालांकि, इसके बाद 20वीं किस्त जारी होने में थोडा अधिक समय लगा पर अधिकतर किस्तें चार महीने के अंतराल पर ही जारी होती है। अब अगर अगस्त में 20वीं किस्त जारी हुई तो इस हिसाब से 21वीं किस्त जारी होने के चार महीने का समय नवंबर में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 21वीं किस्त नवंबर में जारी हो सकता है। हालांकि, तारीख के लिए अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार करना होगा जो दिवाली के बाद सामने आ सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 05:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: इन किसानों की रुकेगी सम्मान निधि, जानें खाते में कब आ रही है 21वीं किस्त; ये है अपडेट #CityStates #Agra #UttarPradesh #PmKisanYojana #PmKisan21stInstallment #PmKisanBeneficiaryList #PmKisanMobileNumberUpdate #PmKisanStatusCheck #PmKisanOnline #PmKisanOfficialWebsite #PmKisanHelplineNumber #21stInstalment #Rs2000Payment #SubahSamachar