PM Kisan 22th Installment: बस कुछ दिन और फिर किसानों को मिलेगी 22वीं किस्त, पर इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

PM Kisan 22th Installment Date: अगर आप भी एक किसान हैं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं। बशर्ते आप इस योजना के लिए पात्र हों। दरअसल, इस योजना को भारत सरकार चलाती है और गरीब एवं छोटे किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। ये भी पढ़ें:-Today Bank Holiday: क्या आज शनिवार को बैंक बंद हैं या खुले हैं यहां जानें और दूर करें कंफ्यूजन इस पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्तों में दिया जाता है। सरकार इस पैसे को डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजती है। इस बार योजना की 22वीं किस्त जारी होनी है जिसका इंतजार योजना से जुड़े किसानों को है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं ये किस्त कब तक जारी हो सकती है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan 22th Installment: बस कुछ दिन और फिर किसानों को मिलेगी 22वीं किस्त, पर इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisan22thInstallmentDate #22KistKabAayegi #SubahSamachar