PM Kisan Yojana: क्या जून में ही आएगी 20वीं किस्त या सरकार का है कुछ और प्लान? यहां जानें किसान
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: जो लोग खेती करते हैं यानी किसान हैं तो सरकार उनके लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। इनमें आर्थिक मदद करने से लेकर सस्ती ब्याज दर पर लोने देने जैसी कई अन्य योजनाएं शामिल हैं। इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की कई योजनाएं शामिल हैं। इन्हीं में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। ये भी पढ़ें:-PM Kisan Yojana: किन किसानों की और क्यों अटक सकती है 20वीं किस्त यहां जानें किसान इस योजना को भारत सरकार चलाती है और इसका लाभ सिर्फ किसानों को ही दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है और उन्हें साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसी क्रम में इस बार योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन ये किस्त आएगी कब क्या ये किस्त जून में आएगी या इससे पहले आएगी या जून के बाद आ सकती है तो चलिए ये जानने की कोशिश करते हैं कि किसानों को 20वीं किस्त का लाभ कब मिल सकता है। किसान आगे इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 07:56 IST
PM Kisan Yojana: क्या जून में ही आएगी 20वीं किस्त या सरकार का है कुछ और प्लान? यहां जानें किसान #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana20thInstallmentDate #SubahSamachar