PM Kisan Yojana: खुशखबरी, 24 फरवरी को सरकार जारी करेगी 19वीं किस्त, क्या पिता और बेटे दोनों ले सकते हैं लाभ?
PM KisanYojana 19th Installment Date:भारत में छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार एक बेहद ही शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। यह भारत सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार देश के गरीब किसानों कोहर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रूप में प्रदान करती है। प्रत्येक किस्त के अंतर्गत सरकार द्वारा 2 हजार रुपये की धनराशि किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए भेजी जाती है। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 18 किस्तों को जारी किया जा चुका है। पिछले साल 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 18वीं किस्त महाराष्ट्र में जारी की थी। 18वीं किस्त को जारी हुए 4 महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस कारण देश के करोड़ों किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:04 IST
PM Kisan Yojana: खुशखबरी, 24 फरवरी को सरकार जारी करेगी 19वीं किस्त, क्या पिता और बेटे दोनों ले सकते हैं लाभ? #Utility #National #PmKisan19thInstallmentDate #PmKisanYojana19thInstallmentDate #PmKisanYojana19thInstallment #PmKisanNews #SubahSamachar