PM Kisan Yojana: किस महीने आ सकती है खाते में 20वीं किस्त? ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में 2,000 रुपये आते हैं, जो हर चार महीने में किसान भाइयों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए हस्तांतरित की किए जाते हैं। 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वीं किस्त जारी की थी, जिसमें 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी गई। अब किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए, जानते हैं कि 20वीं किस्त कब आ सकती है और इसका स्टेटस आप कैसे चेक कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 18, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: किस महीने आ सकती है खाते में 20वीं किस्त? ऐसे चेक करें स्टेटस #Utility #National #PmKisanStatusCheck #PmKisanList #PmKisanStatusCheckAadharCard #PmKisan.gov.inStatus #PmKisan.gov.inRegistration #PmKisanStatus #PmKisanBeneficiaryStatus #PmKisan20thInstallment #SubahSamachar