PM Kisan Yojana: कब आ रही 21वीं किस्त? जानिए किन किसानों को मिलेगा लाभ और किन्हें नहीं
PM Kisan Yojana 21vi Kist Kab Aayegi: भारत सरकार ने साल 2019 में एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत की थी। इसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। देश में करोड़ों किसान भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी स्कीम का लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेज रही है। केंद्र सरकार ने 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की थी। वहीं 21वीं किस्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित 27 लाख किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। वहीं देश में बाकी किसान यह जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार कब तक इस योजना की 21वीं किस्त को पूर्ण रूप से जारी कर सकती है इसको लेकर क्या अपडेट है आइए जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 08:38 IST
PM Kisan Yojana: कब आ रही 21वीं किस्त? जानिए किन किसानों को मिलेगा लाभ और किन्हें नहीं #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanNidhi #PmKisanNews #PmKisanYojana21viKistKabAaegi #SubahSamachar