PM Kisan Yojana: क्या इसी जनवरी महीने में जारी हो सकती है 22वीं किस्त? जानिए क्या है इसको लेकर अपडेट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक बड़ा आर्थिक सहारा है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2019 में की थी। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक मदद से किसानों को खेती और घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है। नए साल 2026 की शुरुआत के साथकिसानों के बीच यह सवाल चर्चा में है कि क्या पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त इसी जनवरी महीने में जारी हो सकती है इसको लेकर अपडेट क्या है ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसान इसको लेकर काफी उत्सुकता हैं। 21वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक किस्त जारी करने की आधिकारिक तारीख का एलान नहीं हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: क्या इसी जनवरी महीने में जारी हो सकती है 22वीं किस्त? जानिए क्या है इसको लेकर अपडेट #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana22ndInstallmentDate #PmKisanYojana22stInstallmentKabAayegi #PmKisan22ndInstallment #SubahSamachar