PM Kisan Yojana: क्यों अटक जाती है आपकी किस्त? 22वीं किस्त न अटके इसलिए यहां जानें समस्या का हल

PM Kisan Yojana 22 Installment Update: जब किसान दिन-रात अपने खेत में मेहनत करता है, तब कहीं जाकर हमारी और आपकी थाली में अन्न आ पाता है। तेज बारिश, सूखा, आर्थिक दिक्कतें, उत्तम बीज का न होना आदि। ऐसी ही कई दिक्कतों का सामना किसानों को करना पड़ता है। इसलिए ही किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के जरिए पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। हर बार किस्त का लाभ लगभग करोड़ों किसानों को मिलता है। हालांकि, कई किसान ऐसे भी रहते हैं जिन्हें किस्त का लाभ नहीं मिल पाता। पर क्या आप इसका कारण जानते हैं आखिर क्यों कई किसान किस्त के लाभ से वंचित रह जाते हैं और ऐसा 22वीं किस्त के साथ न हो, इसलिए आपको क्या करना होता है चलिए जानते हैं इस बारे में। किसान आगे इस बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 05:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: क्यों अटक जाती है आपकी किस्त? 22वीं किस्त न अटके इसलिए यहां जानें समस्या का हल #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana22stInstallment #SubahSamachar