Kangra News: पीएम ने शुरू कीं किसानों के लिए 42,000 करोड़ की नई योजनाएं

कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा से किसानाें काे दिखाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारणकार्यक्रम के दौरान किसान उत्पादक संगठनों, कृषि क्षेत्र के नवाचारकर्ताओं को सम्मानित कियासंवाद न्यूज एजेंसीकांगड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के किसानों के लिए 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न नई योजनाओं का शुभारंभ किया। इसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा से किया गया, जिसमें 200 से अधिक किसानों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर दो प्रमुख योजनाओं की शुरुआत की। इसमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का उद्देश्य देश के लगभग 100 पिछड़े और कम उत्पादकता वाले जिलों में कृषि उत्पादकता और किसानों की आय बढ़ाना है। इसके तहत सिंचाई, भंडारण, उत्पादन और कृषि ऋण जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। जबकि दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत 2030-31 तक दलहन उत्पादन को 24.2 मिलियन टन से बढ़ाकर 35 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। साथ ही दलहन उत्पादन क्षेत्र का भी विस्तार किया जाएगा ताकि देश इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र से जुड़ी 1,100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, जिनकी कुल लागत 45,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर विकास प्रोजेक्ट शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान किसान उत्पादक संगठनों, सहकारी समितियों और कृषि क्षेत्र के नवाचारकर्ताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों की आय भी बढ़ेगी। तकनीक अपनाने में मदद मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। मोदी ने कृषि के डिजिटलीकरण और फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल दिया ताकि किसानों को आसानी से आर्थिक सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में महिला सशक्तीकरण की भी सराहना की और कृषि सखियों और नमो ड्रोन दीदी की भूमिका की विशेष प्रशंसा की। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पीएम ने शुरू कीं किसानों के लिए 42,000 करोड़ की नई योजनाएं #PMLaunchesNewSchemesWorthRs42 #000CroreForFarmers #SubahSamachar