प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: अब दूसरो बच्चा बेटी होने पर भी मिलेगा लाभण्
कासगंज। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब दूसरी संतान पुत्री होने पर भी महिला को लाभ दिया जाएगा। शासन ने योजना में यह बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद महिलाओं को अपने दूसरे बच्चे के पोषण में काफी मदद मिलेगी।शासन से गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के उचित पोषण के लिए एक जनवरी 2017 को मातृ वंदना योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत महिलाओं को अभी तक पहला बच्चा होने पर ही लाभ दिया जाता था। महिलाओं को तीन किश्तों में 5 हजार रुपये की धनराशि मिलती है, लेकिन अब यह लाभ दूसरे बच्चे पर भी दिया जाएगा, लेकिन यह लाभ बेटी होने पर मिलेगा। योजना में यह बदलाव इसलिए किया गया है, ताकि लिंगानुपात में सुधार एवं भ्रूण हत्या पर रोक लग सके। योजना के तहत लाभ पाने के लिए महिला को गर्भधारण करने के साथ ही अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। छह माह में कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच करानी होगी। दूसरी शर्त के तहत बच्चे का जन्म पंजीकरण कराना जरूरी है। साथ ही बच्चे के प्रथम चक्र के टीकाकरण पूरा होना भी आवश्यक है। योजना के तहत लाभार्थी को आधार कार्ड के आधार पर लाभ दिया जाएगा। दूसरा बच्चा होने पर इनको मिलेगा लाभमहिला एससी एसटी वर्ग से हो, महिला 40 प्रतिशत या पूरी तरह से दिव्यांग हो, महिला जन आरोग्य योजना में आती हो, आयुष्मान भारत के तहत महिला का ईश्रम कार्ड बना हो, महिलाएं जिनके पास मनरेगा कार्ड हो, पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम हो, किसान सम्मान निधि की लाभार्थी हो, महिला बीपीएल कार्डधारक होजिल में योजना से लाभांवित होने वाली महिलाएं वर्ष लाभान्वित महिलाएं2017-18 - 17192018-19 - 86742019-20 -101182020-21- 10163 2021-22 -75772022-23- 5658मातृ वंदना योजना के तहत महिला को दूसरा बच्चा होने पर लाभ दिया जाएगा। इसके तहत शासन से नई गाइड लाइन जारी की गई है। गाइड लाइन के अनुसार जो पात्र होगा उसे योजना का लाभ मिलेगा। - डॉ. अवध किशोर प्रसाद, सीएमएओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:42 IST
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: अब दूसरो बच्चा बेटी होने पर भी मिलेगा लाभण् # #GirlChild #SecondCase #MatraVandnaScheme #SubahSamachar