PM Modi: नेतन्याहू, अल्बानीज-लक्सन से लेकर बिल गेट्स और ऋषि सुनक तक, दुनियाभर से पीएम मोदी को मिल रही बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। कई देशों के नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उनके लंबे और सुखमय जीवन की कामना की। कुछ नेताओं ने पीएम मोदी की बौद्धिकता और उनकी नेतृत्व क्षमता को सराहा। ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने जारी किया वीडियो संदेश ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है और हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए आभारी हैं। प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे जल्द ही मिलने और हमारी दोस्ती व प्रगति के कई और वर्षों की कामना करता हूं।' #WATCH | Anthony Albanese, Prime Minister of Australia, says, "Happy birthday to my friend Prime Minister Modi. Australia is proud to share such a strong friendship with India, and we're grateful every day for the incredible contribution of the Indian community here in Australia.… pic.twitter.com/1ZgxlHEpvj — ANI (@ANI) September 17, 2025 इस्राइली पीएम नेतन्याहू बोले- जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर, इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत और इस्राइल की दोस्ती में बहुत कुछ हासिल किया है। मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं ताकि हम अपनी साझेदारी और अपनी दोस्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकें। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त।' न्यूजीलैंड के पीएम ने भी की जमकर तारीफ न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'नमस्कार, मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी। आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूजीलैंड के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई। यह मील का पत्थर आपके नेतृत्व की बुद्धिमत्ता को दर्शाता है, क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना चाहते हैं। मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि न्यूजीलैंड इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत के साथ और अधिक साझेदारी करेगा, क्योंकि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दोनों महान राष्ट्र वह सुरक्षा और समृद्धि प्राप्त करें जिसकी हमें चाहत है। मार्च में आपने मुझे जिस गर्मजोशी से मेरा आतिथ्य किया था, मैं उम्मीद करता हूं कि मैं भी न्यूज़ीलैंड में आपकी वैसी मेजबानी कर सकूंगा।' ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: कभी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे, कभी किए उद्घाटन; प्रधानमंत्री ने कब-कैसे मनाया जन्मदिन भूटान के पीएम ने की दीर्घायु की कामना प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय सैनिक और भूटान के सभी लोग आपके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। इस खुशी के अवसर पर, हम आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और दीर्घायु की कामना करते हैं।' बिल गेट्स बोले- आप भारत की प्रगति का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर आपको मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं क्योंकि आप भारत की शानदार प्रगति का नेतृत्व करते हैं और वैश्विक विकास में योगदान देते हैं। गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देता है। हम सब मिलकर विकसित भारत की दिशा में प्रगति कर रहे हैं और वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए सीख और नवाचार साझा कर रहे हैं। एक बार फिर, इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।' ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस अनिश्चित समय में, हम सभी को अच्छे दोस्तों की जरूरत है, और मोदी जी हमेशा मेरे और ब्रिटेन के अच्छे दोस्त रहे हैं। मुझे ब्रिटेन-भारत संबंधों को लगातार मजबूत होते देखकर खुशी हो रही है। मुझे पता है कि हम दोनों ने हाल ही में इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का आनंद लिया, जो इस बात की याद दिलाती है कि हमारे दोनों देश कितनी समानताएं रखते हैं। एक ब्रिटिश-भारतीय परिवार से होने के नाते, यह रिश्ता हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा। मुझे 2023 में जी20 के लिए प्रधानमंत्री के रूप में अक्षता के साथ भारत की यात्रा हमेशा याद रहेगी। यह विश्व मंच पर भारत की प्रतिष्ठा के अनुरूप एक शानदार आयोजन था। मोदीजी, मैं आपको आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और जल्द ही आपसे मिलने की आशा करता हूं।' #WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Mauritius PM Navinchandra Ramgoolam says, quot;It gives me great pleasure to wish him a very happy birthday. We want to see him in good health to be able to lead this country as he is doingquot; pic.twitter.com/SjTYcmMse6mdash; ANI (@ANI) September 17, 2025 मॉरीशस के पीएम ने भी दी बधाई प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, 'मुझे उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम चाहते हैं कि वे स्वस्थ रहें और इस देश का नेतृत्व कर सकें जैसा कि वे कर रहे हैं।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi: नेतन्याहू, अल्बानीज-लक्सन से लेकर बिल गेट्स और ऋषि सुनक तक, दुनियाभर से पीएम मोदी को मिल रही बधाई #IndiaNews #National #PmModi #PmModiBirthDay #SubahSamachar