PM Modi: पीएम मोदी आज आंध्र को देंगे 13,430 करोड़ की सौगात; श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, पीएम कुरनूल में सुपर जीएसटी-सुपर सेविंग्स कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसके लिए पीएम को आमंत्रित किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 05:56 IST
PM Modi: पीएम मोदी आज आंध्र को देंगे 13,430 करोड़ की सौगात; श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना #IndiaNews #National #PmModiAndhraPradeshVisit #PmModiSrisailamVisit #PmModi #SrisailamTemple #SubahSamachar