Special Welcome: पीपल की पत्ती पर मधुरेंद्र की नायब कलाकारी, गौतम बुद्ध को प्रणाम करते हुए पीएम की बनाई तस्वीर
PM Modi Bihar Visit :प्रधानमंत्री नरेंद्र शुक्रवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। वहीं,बिहार के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री का गयाजी आने के पहले निराले अंदाज में वेलकम किया है। उन्होंने पीएम का कलात्मक हृदय से स्वागत करते हुए बोधगया के मगध विश्वविद्यालय प्रांगण में गुरुवार को दुनिया की सबसे छोटी तीन सेमी. वाली पीपल की हरी पत्तियों में भगवान बुद्ध को प्रणाम करते पीएम मोदी की मनमोहक तस्वीर बनाई है। साथ ही लिखा हैं "वेलकम मोदी जी इन गयाजी"। पांच घंटे की मेहनत से बनाई कलाकृति-इस कलाकृति को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने पांच घंटों के कठिन परिश्रम के बाद तैयार किया है। बिहार में पीएम काकलात्मक अभिनंदन कलाकृति के माध्यम से मधुरेंद्र ने गया के विष्णुपद मंदिर एवं बोधगया में बौद्ध मंदिर के सौंदर्यीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग, गंगा ब्रिज के साथ गया से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, और बौद्ध सर्किट से जोड़ने के लिए कोडरमा भाया गया होते हुए वैशाली तक जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का भी सजीव चित्रण कर पर्यटकों और आम लोगों को जागरूक करने की छोटी सी कोशिश की हैं। आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि पीएम का यहा आना केवल योजनाओं के उद्घाटन का पर्व नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के हृदय स्थल बिहार के पुनर्जागरण का महोत्सव है। कहा कि ज्ञान, मोक्ष, शांति और संघर्ष की पवित्र भूमि बिहार के गयाजी में प्रधानमंत्री का हम हृदय से कलात्मक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं। 'थैंक्यू मोदी जी फॉर' ऑपरेशन सिंदूर लिखकर धन्यवाद दिया था स्वतंत्रता दिवस पर मधुरेंद्र के हर घर तिरंगा कैंपेन पर बनाई कलाकृति को भी मिली थी सराहना-गौरतलब है कि अभी हाल में स्वतंत्रता दिवस पर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगा कैंपेन पर मधुरेंद्र ने एक शानदार कलाकृति बनाई थी, जिसे काफी सराहा गया था। वें भागलपुर में 20 टन यानी 2000 किलोग्राम बालू पर 20 फीट ऊंची पीएम मोदी की रेत कलाकृतियां बनाकर भी प्रधानमंत्री का स्वागत कर चुके हैं। पहलगाम हमले के बाद भी उन्होंने मोदी की तस्वीर बनाकर 'थैंक्यू मोदी जी फॉर' ऑपरेशन सिंदूर लिखकर धन्यवाद दिया था। उन्होने मोतिहारी में पीएम के आगमन को लेकर मिट्टी से तस्वीर बनाकर उनका स्वागत किया था। ये भी पढ़ें-PM Modi Bihar Visit: औरंगाबाद को 600 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जानें क्या-क्या मिलेगा पूर्व राष्ट्रपति कलाम से भी पा चुके है सम्मान गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को वर्ष 2012 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने भी सम्मानित कर चुके हैं। बिहार लोकसभा चुनाव 2019 एवं विधानसभा चुनाव 2020 व स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 के ब्रांड एंबेसडर रह चुके सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम वर्ष 2023 में बिहार के महान हस्तियां किताब में भी दर्ज किया गया हैं। वही वर्ष 2025 के जून महीने में नाम ब्रिटिश पार्लियामेंट में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया हैं। हालही में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को भारतीय पार्लियामेंट में वर्ष 2025 के राष्ट्रीय सम्मान भारत गौरव अवार्ड से भी नवाजा गया हैं। ये भी पढ़ें-Bihar : वोटर अधिकार यात्रा के तहत मुंगेर पहुंचे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, कहा- वोट चोरी नहीं करने देंगे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 08:13 IST
Special Welcome: पीपल की पत्ती पर मधुरेंद्र की नायब कलाकारी, गौतम बुद्ध को प्रणाम करते हुए पीएम की बनाई तस्वीर #CityStates #Gaya #Bihar #PmModiBiharVisit #SpecialWelcome #BiharNews #BiharSamachar #BigNewsOfBihar #SubahSamachar