PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी की पूर्णिया रैली का स्थान बदला, अब गुलाबबाग में होगी जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को प्रस्तावित पूर्णिया दौरे से पहले उनकी जनसभा के स्थल में बदलाव किया गया है। पहले यह कार्यक्रम शहर के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में होना तय था, लेकिन अब इसे गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित सीसाबाड़ी चौक के विशाल मैदान में आयोजित किया जाएगा। सोमवार को नए स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ती है। पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज से लगभग 3 से 4 लाख लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रंगभूमि मैदान ऐतिहासिक है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या के लिए छोटा पड़ जाता। इसलिए बड़े मैदान का चयन किया गया है। नए स्थल पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। पाँच विशाल हैंगर लगाए जाएंगे ताकि बारिश या धूप से लोगों को कोई परेशानी न हो। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान बहुप्रतीक्षित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पढे़ं:'फ्लॉप शो साबित हुई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा, जनता जवाब देगी', भाजपा नेता ने कसा तंज प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर परिवार की एक महिला के खाते में 10,000 रुपये देने की योजना लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने महिलाओं को ढाई हजार रुपये देने का वादा किया था, जो कभी पूरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। यही मोदी की गारंटी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंशुल कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता और कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:26 IST
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी की पूर्णिया रैली का स्थान बदला, अब गुलाबबाग में होगी जनसभा #CityStates #Purnea #Bihar #PmModi'sPurniaVisit #PmModi #PmModiNews #PmModiInBihar #PmModiInPurnia #PmModiLatestNews #BiharElections #SubahSamachar