Bihar: आज पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए 570 करोड़ रु. से बनकर तैयार हुआ अस्पताल
PM Modi Bihar Visit : बिहार के लिए आज का दिन खास है। क्योंकि कई तोहफे मिलने वाले हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर जिले के एसकेएमसीएच परिसर में बनकर तैयार होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का शुक्रवार को वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोधगयाजी से करेंगे। इसको लेकर के सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तर बिहार का यह एक मात्र संस्थान होगा, जहां बेहतर सुविधाओं से लैस और अत्याधुनिक सेवा के लिए बनाया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद सहित बीजेपी के कई मंत्री भी शामिल होंगे। इस तोहफे का कई वर्षों का इंतेज़ार चल रहा था। अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। उत्तर बिहार में एक मात्र सबसे बड़ा कैंसर पीड़ित के लिए यह अस्पताल है। वहीं, इस अवसर पर इस टाटा मेमोरियल केंद्र सेंटर के निदेशक डॉ. सुधीर गुप्ता एट्रेक्ट के निदेशक डॉ. नवीन और डॉ. पंकज चतुर्वेदी भी शामिल रहेंगे।इसके साथ कार्यक्रम स्थल पर अस्पताल के निदेशक डॉ. कुमार प्रभाष,प्रभारी डॉ. रविकांत मौजूद रहेंगे। 'फिलहाल चार रेडियोथेरेपी मशीनें स्थापित' इसको लेकर के प्रभारी डॉ. रविकांत ने बताया कि अस्पताल के निर्माण में ₹570 करोड़ लागत आई है। इसमें भी कुल 150 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस अस्पताल के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज ने 100 और एक निजी बैंक ने 200 बेड का वार्ड डोनेट किया है। इस अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल में फिलहाल चार रेडियोथेरेपी मशीनें स्थापित की गई हैं। इसके साथ ही अगले साल एक और मशीन लगाई जाएगी। पांच रेडियोथेरेपी मशीन वाला एक मात्र बिहार का संस्थान होगा।मरीजों की सहूलियत के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। ये भी पढ़ें-Top News: आज PM का बिहार-बंगाल दौरा; आवारा कुत्तों के केस की सुप्रीम सुनवाई; लंदन में लॉर्ड स्वराज पॉल का निधन नौ हजार से अधिक सफल सर्जरी की गईं यहां बिहार समेत देश के सात राज्यों से मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा नेपाल और भूटान के मरीज भी इस अस्पताल का लाभले रहे हैं। यही नहीं इसमें अब तक यहां करीब 20 हजार मरीजों का इलाज हो चुका है। करीब साढ़े तीन वर्षों में नौ हजार से अधिक सफल सर्जरी के साथ ही कुल 42 हजार से अधिक कीमोथेरेपी यहां हो चुकी हैं।और यह अस्पताल अपने आप में वरदान साबित हो रहा है। और आने वाले समय में यह अस्पताल और भी बड़े से बड़े कीर्तिमान को स्थापित करने जा रहा है। ये भी पढ़ें-Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता हर विधानसभा में करेंगी जनसुनवाई, किया भावुक पोस्ट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 08:53 IST
Bihar: आज पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए 570 करोड़ रु. से बनकर तैयार हुआ अस्पताल #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #PmModiBiharVisit #BiharNews #SubahSamachar