PM Modi Brazil Visit LIVE: ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी की कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात, UN प्रमुख से भी मिले
PM Modi Brazil Visit Live Updates News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सबसे पहले घाना गए थे। इसके बाद उन्होंने कैरेबियन देश- त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा किया। यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी अर्जेंटीना गए। अब विदेश दौरे के चौथे पड़ाव पर पीएम मोदी चार दिनों के लिए ब्राजील में हैं। यहां के रियो डी जेनेरियो में उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया। जहां से अब वे ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया रवाना हुए। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वे नामीबिया जाएंगे। जानिए पीएम मोदी के विदेश दौरे से जुड़ी लाइव अपडेट्स ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी की कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात, UN प्रमुख से भी मिले रियो डी जनेरियो में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस से अलग से बातचीत की। इसके अलावा, उन्होंने चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक फोंट से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने न्यू डेवलपमेंट बैंक की अध्यक्ष और ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति दिल्मा रूसेफ से भी मुलाकात की। Interacted with Mr. Antoacute;nio Guterres, @UN Secretary General, on the sidelines of the BRICS Summit in Rio de Janeiro yesterday. @antonioguterres pic.twitter.com/kANyrUsZPhmdash; Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 00:53 IST
PM Modi Brazil Visit LIVE: ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी की कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात, UN प्रमुख से भी मिले #World #International #PmNarendraModi #PmModiInBrasilia #WarmWelcome #ShivTandava #PmModiInBrazil #BricsSummit2025 #LulaDaSilva #SubahSamachar