Dehradun: पीएम मोदी के कार्यक्रम से संबंधित भ्रामक खबर फैलाने पर मुकदमा, यूनिवर्सिटी का लेटर हेड वायरल

वीवीआईपी दौरे से संबंधित एक भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में प्रेमनगर पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के लेटर हेड पर वायरल एक जाली पत्र के संबंध में की गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा था, जिसमें यह लिखा था कि देहरादून में पीएम रैली में शामिल होने पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों को अधिक प्राप्तांक दिए जाएंगे। ये भी पढ़ेंBasanti Ben:पति संग ऋषिकेश पहुंचीं PM मोदी की बहन बसंती बेन, मठ-मंदिरों के दर्शन के बाद जाएंगी टिहरी झील इसके खिलाफ यूनिवर्सिटी के कुल सचिव सुभाषित ने थाना प्रेमनगर में प्रार्थनापत्र दिया। उन्होंने पुष्टि की कि यह पत्र कूटरचित है और संस्थान की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया है। इस आधार पर आईटी एक्ट समेत समय धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: पीएम मोदी के कार्यक्रम से संबंधित भ्रामक खबर फैलाने पर मुकदमा, यूनिवर्सिटी का लेटर हेड वायरल #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #PmModi #PmModiDehradunVisit #PmModiNews #UttarakhandNews #SubahSamachar