PM Modi Manipur Visit: मणिपुर से पीएम मोदी ने नेपाल को दिया अहम संदेश, जानें सुशीला कार्की को लेकर क्या कहा?
PM Modi Manipur Visit: नेपाल में तख्तापलट के तीन दिन बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को बधाई दी है। मणिपुर दौरे पर गए पीएम मोदी ने सुशीला कार्की पर बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मणिपुर की इस धरती से मैं नेपाल के मेरे साथियों से भी बात करूंगा। हिमालय की गोद में बसा नेपाल, भारत का एक मित्र है, करीबी दोस्त है। हम साझा इतिहास से जुड़े हैं। आस्था से जुड़े हैं। साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। मैं आज नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पदवार संभालने पर 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से श्रीमती सुशीला जी को हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि वे नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी। नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला जी का आना, महिला सशक्तिकरण का बहुत उत्तम उदाहरण है। मैं आज नेपाल में ऐसे हर एक व्यक्ति की सराहना करूंगा जिसने ऐसे अस्थिरता भरे माहौल में भी लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा है।" वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा था, 'नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई। भारत नेपाल के भाइयों और बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 18:13 IST
PM Modi Manipur Visit: मणिपुर से पीएम मोदी ने नेपाल को दिया अहम संदेश, जानें सुशीला कार्की को लेकर क्या कहा? #IndiaNews #National #PmModiOnSushilaKarki #SushilaKarkiOnPmModi #PmSushilaKarkiOnPmModi #PmSushilaKarkiOnModi #PmModiOnNepalSushilaKarki #ModiOnSushilaKarki #SushilaKarkiPmModi #PmModiNepalSushilaKarki #PmModiCongratesSushilaKarki #SushilaKarkiPraisesPmModi #SubahSamachar