PM Modi: मन की बात में प्रतिभा सेतु का किया जिक्र, कहा- मामूली अंतर से पिछड़े युवाओं को मिली नई उम्मीद

Pm mann baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात'में लोगों से संवाद करते हुए प्रतिभा सेतु का जिक्र किया। उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा की कठिनाईयों और उसमें सफलता पाने वाले छात्रों के संघर्ष पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने बताया कि UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं में मेहनत करने वाले कई छात्र मुश्किल हालात के बावजूद पूरी मेहनत से तैयारी करते हैं। फिर भी, कुछ योग्य उम्मीदवार मामूली अंतर के कारण अंतिम सूची में शामिल नहीं हो पाते और इन्हें भी प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। ऐसे उम्मीदवारों को दूसरी परीक्षाओं की तैयारी फिर से करनी पड़ती थी, जिससे उनका समय और पैसा दोनों खर्च होता था। इसे ध्यान में रखते हुए, इन होनहार छात्रों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म 'प्रतिभा सेतु' बनाया गया है। प्रतिभा सेतु पर छूटे हुए टैलेंट का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि प्रतिभा सेतु में उन उम्मीदवारों का डेटा रखा गया है, जिन्होंने UPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी चरण पास किए, लेकिन अंतिम मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आया। इस पोर्टल पर 10,000 से अधिक होनहार युवाओं का डेटाबैंक मौजूद है। कोई उम्मीदवार सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था, कोई इंजीनियरिंग सर्विसेज में जाना चाहता था, और कोई मेडिकल सर्विसेज के हर चरण पार कर चुका था, लेकिन अंत में चयन नहीं हो पाया। अब इस सभी योग्य उम्मीदवारों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा रही है। प्रतिभा सेतु से युवाओं को नई अवसरों और नौकरियों का मौका प्रधानमंत्री ने कहा कि निजी कंपनियां इस पोर्टल से इन होनहार छात्रों की जानकारी लेकर उन्हें अपने यहां नियुक्ति दे सकती हैं। इस प्रयास के नतीजे भी सामने आ रहे हैं। सैकड़ों उम्मीदवारों को पोर्टल की मदद से तुरंत नौकरी मिली है और जो युवा मामूली अंतर से पिछड़ गए थे, वे अब नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 12:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



PM Modi: मन की बात में प्रतिभा सेतु का किया जिक्र, कहा- मामूली अंतर से पिछड़े युवाओं को मिली नई उम्मीद #Education #National #SubahSamachar