PM Modi in Bhopal live: 'यही सही समय है एमपी में निवेश का', GIS में बोले PM; निवेशकों को दिया 'ट्रिपल-T' मंत्र

भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन आज से होने जा रहा है। दो दिवसीय ये समिट 24-25 फरवरी तक आयोजित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.15 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। पीएम 10 बजे राजभवन से निकलेंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी समिट को संबोधित भी करेंगे। देश-विदेश से आए नामी उद्योगपतियों को प्रधानमंत्री मोदी एमपी में निवेश के लिए उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। साथी समिट में उद्योगपतियों के बीच बैठकर उनकी बातें सुनेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 08:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi in Bhopal live: 'यही सही समय है एमपी में निवेश का', GIS में बोले PM; निवेशकों को दिया 'ट्रिपल-T' मंत्र #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #PmModi #GlobalInvestorsSummit #Investment #BusinessLeaders #SubahSamachar