PM Modi In Brazil: ब्रिक्स सम्मेलन से इतर कई अहम द्विपक्षीय बैठकें, पीएम और जयशंकर ने इन नेताओं से की मुलाकात

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स देशों का सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में भारत में आतंकी हमले की कड़े निंदा की गई। ब्रिक्स के मंच से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। इसके अलावा पीएम मोदी ने भी वैश्विक व्यवस्था में बदलाव और समय के साथ चलने का आह्वान किया। उन्होंने दो टूक कहा, 20वीं सदी के टाइपराइटर पर 21वीं सदी का सॉफ्टवेयर नहीं चलाया जा सकता। पीएम मोदी इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद कई अहम द्विपक्षीय बैठकों में शामिल हुए। पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर की द्विपक्षीय बैठक बता दें कि इस साल के ब्रिक्स समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन नहीं पहुंच सके हैं। पीएम मोदीने ब्रिक्स देशों की बैठक के बाद सम्मेलन से इतर मलयेशियाई समकक्ष के साथद्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी ने क्यूबा के राष्ट्रपतिमिगुएल डियाज-कैनेल के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा विदेश मंत्री एसजयशंकर ने भी रूसी समकक्ष सर्गेई लावारोव के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 04:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi In Brazil: ब्रिक्स सम्मेलन से इतर कई अहम द्विपक्षीय बैठकें, पीएम और जयशंकर ने इन नेताओं से की मुलाकात #World #International #PmModiBrazilVisit #PmModiInBrazilLive #BricsSummit2025 #PmModiMeetings #SJaishankar #BilateralTalks #InternationalDiplomacy #IndiaForeignRelations #SubahSamachar