PM Modi in Varanasi: बनारस को मिलेगी आठवीं वंदेभारत, पहली ट्रेन जो काशी से विंध्यधाम-चित्रकूट को जोड़ेगी

PM Modi Varanasi Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर को काशी को आठवीं वंदेभारत ट्रेन की सौगात देंगे। यह ट्रेन काशी से विंध्यवासिनी धाम और चित्रकूट को जोड़ेगी। इससे पहले यूपी, बिहार, झारखंड और दिल्ली के अलग-अलग शहरों के लिए सात वंदेभारत का संचालन किया जा रहा है। खजुराहो के लिए चलने वाली पहली ऐसी वंदे भारत ट्रेन होगी जो काशी से तीन धार्मिक शहरों काशी, विंध्याचल मिर्जापुर और चित्रकूट को जोड़ेगी। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आठ कोच वाली इस ट्रेन में सात चेयरकार हैं। एक कोच एक्जीक्यूटिव का रहेगा। यह ट्रेन काशी को सीधे मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल से जोड़ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 22:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi in Varanasi: बनारस को मिलेगी आठवीं वंदेभारत, पहली ट्रेन जो काशी से विंध्यधाम-चित्रकूट को जोड़ेगी #CityStates #Varanasi #VandeBharatTrain #PmModiVaranasiVisit #Bjp #VaranasiNews #SubahSamachar