काशी आ रहे हैं पीएम मोदी: लकड़ी के कमल का फूल, ब्लॉक प्रिंटिंग गमछे से होगा पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत एक जनपद, एक उत्पाद के तहत बनने वाले उत्पादों से होगा। उन्हें लकड़ी से बना कमल का फूल दिया जाएगा। इसे खोलने पर यह खिलेगा भी। इसी तरह ब्लॉक प्रिंटिंग गमछा देकर काशी में उनका स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री काशी की शहनाई, मेटल क्रॉफ्ट और लखीमपुर की थारू कढ़ाई समेत यूपी के 21 उत्पादों के जीआई टैग देने की घोषणा कर प्रमाणपत्र देंगे। जीआई टैग के प्रमाणपत्र में बनारस के नी उत्पाद शामिल हैं। इसमें बनारसी तबला, भरवा मिर्च अचार, लाल पेड़ा, मेटल क्रॉफ्ट, शहनाई, चिरईगांव के करौंदे का अचार, व्यक्तिगत बनारसी शहनाई, तिरंगी बर्फी, ठंडाई, जौनपुर की इमरती, बनारस की दीवार पेंटिंग शामिल है। इसे भी पढ़ें;PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी की सुरक्षा में 4000 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:11 IST
काशी आ रहे हैं पीएम मोदी: लकड़ी के कमल का फूल, ब्लॉक प्रिंटिंग गमछे से होगा पीएम का स्वागत #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PmModiInVaranasiToday #PmModi #PmModiVaranasiVisit #SubahSamachar