Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात', 2025 की उपलब्धियों और आने वाली चुनौतियों पर कर सकते हैं चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी आज देश की साल 2025 की उपब्लियों, संघर्षों की चर्चा कर सकते हैं। साथ ही नए साल 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं और विकासपर भी चर्चा कर सकते हैं। पिछले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नेइसमें भारत में खेलों की प्रगति, विंटर टूरिज्म, वोकल फॉर लोकल के साथ ही वाराणसी में होने वाले काशी-तमिल संगमम का जिक्र किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 10:18 IST
Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात', 2025 की उपलब्धियों और आने वाली चुनौतियों पर कर सकते हैं चर्चा #IndiaNews #National #MannKiBaat #PmModi #PmModiMannKiBaat #PmModiMannKiBaat129thEpisode #PmModiMannKiBaat2025 #SubahSamachar
