Meetings: हैदराबाद हाउस में PM मोदी की कीवी समकक्ष से मुलाकात; जयशंकर-स्टेनरगार्ड और राजनाथ-गबार्ड की भी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। इससे पहले पीएम मोदी ने लक्सन का औपचारिक स्वागत किया। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने सोमवार को दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वीडन की विदेश मंत्री मारिया एम स्टेनरगार्ड से मुलाकात की। वहीं, अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अहम मुलाकात की। #WATCH | PM Narendra Modi and Prime Minister of New Zealand Christopher Luxon hold delegation-level talks in Delhi(Video source: DD) pic.twitter.com/nN2qRqRUIVmdash; ANI (@ANI) March 17, 2025 प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा, 'न्यूजीलैंड और भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मित्र हैं। दोनों देशों के उज्जवल भविष्य के लिए दूरी कोई बाधा नहीं है। प्रधानमंत्री जी, नई दिल्ली में मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 12:50 IST
Meetings: हैदराबाद हाउस में PM मोदी की कीवी समकक्ष से मुलाकात; जयशंकर-स्टेनरगार्ड और राजनाथ-गबार्ड की भी बैठक #IndiaNews #National #PmModi #Jaishankar-stengardMeet #Rajnath-gabbardMeet #SubahSamachar