India: पीएम मोदी ने श्रीलंकाई पीएम और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात; क्षेत्रीय सहयोग पर हुई अहम चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दो अहम मुलाकातें कीं, एक पड़ोसी देश श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या से और दूसरी मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलअती से। इन मुलाकातों को भारत की पड़ोसी और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। श्रीलंका के साथ सहयोग पर चर्चा पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्होंने श्रीलंका की प्रधानमंत्री का स्वागत किया और दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसमें शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, नवाचार, विकास सहयोग और मछुआरों के कल्याण जैसे विषय शामिल थे। प्रधानमंत्री ने कहा, 'करीबी पड़ोसी होने के नाते, हमारे सहयोग का हमारे दोनों देशों की समृद्धि और साझा क्षेत्र के विकास में बहुत बड़ा महत्व है।' Glad to welcome Prime Minister of Sri Lanka, Ms. Harini Amarasuriya. Our discussions covered a broad range of areas, including education, women's empowerment, innovation, development cooperation and welfare of our fishermen. As close neighbours, our cooperation holds immense… pic.twitter.com/5ARYRVl5Tsmdash; Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2025 भारत और श्रीलंका के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते लंबे समय से गहरे रहे हैं। हाल के वर्षों में दोनों देश व्यापार, सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग को लेकर लगातार संवाद बढ़ा रहे हैं। यह मुलाकात उसी कड़ी का अहम हिस्सा मानी जा रही है। मिस्र के विदेश मंत्री से मुलाकात इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलअती से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अब्देल फत्ताह अल-सीसी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गाजा शांति समझौता में अहम भूमिका निभाई है।प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक दूसरे पोस्ट में लिखा, 'अपने मित्र राष्ट्रपति सिसी की गाजा शांति समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए गहरी सराहना व्यक्त की। भारत-मिस्र की रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है, जिससे हमारे लोगों, हमारे साझा क्षेत्र और संपूर्ण मानवता को लाभ मिलेगा।' भारत और मिस्र के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में पिछले कुछ वर्षों में तेजी आई है। दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी कई मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं। Pleased to receive Foreign Minister of Egypt, Dr. Badr Abdelatty. Conveyed deep appreciation for my friend, President Sisi for his crucial role in the Gaza Peace Agreement. India-Egypt Strategic Partnership continues to grow from strength to strength for the benefit of our… pic.twitter.com/aQQEMfxeRVmdash; Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2025 क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग का संदेश इन दोनों मुलाकातों से साफ संकेत जाता है कि भारत पड़ोसी देशों और पश्चिम एशिया के अहम साझेदारों के साथ अपने रिश्ते और गहराने पर जोर दे रहा है। शिक्षा, नवाचार, शांति और क्षेत्रीय सहयोग पर ध्यान देना इस नीति की प्रमुख दिशा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:51 IST
India: पीएम मोदी ने श्रीलंकाई पीएम और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात; क्षेत्रीय सहयोग पर हुई अहम चर्चा #IndiaNews #National #PmModi #SriLankanPm #HariniAmarasuriya #DrBadrAbdelatty #ForeignMinisterOfEgypt #India-sriLankaTies #IndiaEgyptRelations #WelfareOfFishermen #GazaPeaceAgreement #PmoIndia #SubahSamachar