Gujarat: पहले भाई के साथ हादसा, अब मां बीमार, पीएम मोदी के घर में दो दिन में दो बड़े संकट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में पिछले दो दिनों में दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। पहले कर्नाटक के मैसूर में उनके भाई प्रह्लाद मोदी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। वहीं, बुधवार को उनकी मां हीराबेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पता में भर्ती कराया गया। मैसूर में प्रह्लाद मोदी की तबीयत बेहतर प्रह्लाद मोदी का कर्नाटक के मैसूर में मंगलवार को एक्सीडेंट हो गया था। उनके साथ उनका एक बेटा और बहू भी थे। तीनों लोगों को गंभीर चोटें आईं। हालांकि, अस्पताल की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, सभी लोग खतरे से बाहर हैं और बेहतर स्थिति में हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों का इलाज जारी है और उन्हें आज शाम या गुरुवार सुबह तक डिस्चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, पहले डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की जांच करेगी। मां की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ने कहा- स्थिर है हालत दूसरी तरफ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हीराबेन की उम्र 100 साल से अधिक है और अभी भी वह काफी सक्रिय रहती हैं। इसी साल जून के महीने में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने उनके पैर धोकर आशीर्वाद लिया था। यूएन मेहता अस्पताल प्रबंधन ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 14:48 IST
Gujarat: पहले भाई के साथ हादसा, अब मां बीमार, पीएम मोदी के घर में दो दिन में दो बड़े संकट #IndiaNews #National #HeerabaHospitalized #PmModiMother #SubahSamachar