Heeraben Death News: हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर PM ने लिखा था ब्लॉग, मित्र अब्बास का खासतौर से किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का 100 से ज्यादा की उम्र में शुक्रवार अल सुबह अहमदाबाद के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। 18 जून 2022 को उनका 100 वां जन्म दिन था। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा था। इसमें उन्होंने मां हीराबेन की उदारता और अपने मित्र अब्बास का खासतौर से जिक्र किया था। पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि संपर्क में आए हर व्यक्ति की चिंता व देखभाल करना मां के स्वभाव में था। हीरा बा मेरे दोस्तों के प्रति भी ऐसा ही भाव रखती थीं। इसी ब्लॉग में प्रधानमंत्री ने अपने बचपन के दोस्त अब्बास का भी जिक्र किया था। अब्बास के पिता नरेंद्र मोदी के पिता के मित्र थे। अब्बास पीएम मोदी के साथ ही रहते थे। पीएम मोदी ने बताया था कि मां हीराबेन ने अब्बास को भी बेटे की तरह ही पाला-पोसा। हीरा के हाथ का खाना अब्बास को बहुत पसंद था ब्लॉग में पीएम मोदी ने बताया था कि अब्बास अपने पिता के साथ पास के गांव में रहता था, लेकिन उसके पिता की असमय मौत हो गई थी। इसके बाद मेरे पिता अब्बास को घर ले आए। अब्बास अपनी पढ़ाई पूरी करने तक पीएम मोदी के परिवार के साथ रहे। वहीं, अब्बास की चर्चा करने के बाद पीएम मोदी का ब्लॉग और अधिक सुर्खियों में आ गया था। पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में बताया था कि ईद पर मां अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं। त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे। उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 07:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Heeraben Death News: हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर PM ने लिखा था ब्लॉग, मित्र अब्बास का खासतौर से किया जिक्र #IndiaNews #National #HeerabenDeathNews #PmModiMother #HeerabenModiDied #PmBlogOnHeeraBa #PmFriendAbbas #SubahSamachar